Skip to main content

Featured

ईडी की बड़ी कार्रवाई: फर्जी बैंक गारंटी रैकेट में अनिल अंबानी के ठिकानों पर छापेमारी से मिले अहम सबूत

   नई दिल्ली :  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फर्जी बैंक गारंटी रैकेट पर शिकंजा कसा है. इसको लेकर ओडिशा से लेकर कोलकाता तक छापेमारी शुक्रवार को की गई. इसमें करोड़ों के लेनदेन की जांच हो रही है. अनिल अंबानी के यहां छापेमारी के दौरान इस रैकेट से जुड़े सबूत मिले थे. प्रवर्तन निदेशालय ने फेक बैंक गारंटी रैकेट की जांच में बड़ी कार्रवाई करते हुए ओडिशा और कोलकाता में कुल 4 ठिकानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई ईओडब्ल्यू दिल्ली द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर हुई.अब ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. PMLA के तहत ये कार्रवाई की गई है. भुवनेश्वर में बिस्वाल ट्रेडलिंक (Biswal Tradelink) और उसके निदेशकों से जुड़े तीन ठिकानों पर कार्रवाई की है. कोलकाता में एक सहयोगी ऑपरेटर के ठिकाने पर छापे पड़े हैं. कहां और किस पर शिकंजा…. 1. Biswal Tradelink Pvt. Ltd. (ओडिशा स्थित), इसके निदेशक और सहयोगी कमीशन के तौर पर 8% लेकर फर्जी बैंक गारंटी जारी करने में शामिल पाए गए हैं. 2. शुरुआती जांच में यह भी पाया गया है कि ये ग्रुप फर्जी बिलिंग भी करता रहा है. 3. कई अघोषित बैंक खातों का पता ...

उत्तरकाशी के बलीगढ़ इलाके ‘बादलफोड़’ बारिश, होटल का मिट गया नामोनिशान, 8-9 मजदूर लापता

 

उत्तरकाशी के बलीगढ़ इलाके में बादल फटने की घटना हुई है. इस घटना में एक निर्माणाधीन होटल को खासा नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि इस होटल में काम कर रहे 8 से 9 मजदूर इस घटना के बाद लापता हैं. बादल फटने की घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत बचाव कार्य चला रही है. पुलिस के अनुसार बादल फटने की ये घटना बरकोट और यमुनोत्री मार्ग के पास हुई है.

Comments